September 21, 2024

कवि-गण ऐसी रचनाएं जरूर लिखे जो कानूनी जागरूकता से ओतप्रोत हो ,यही समय की आवश्यकता है : विजय गौड़ ब्यूरो चीफ

कवि-गण ऐसी रचनाएं जरूर लिखे जो कानूनी जागरूकता से ओतप्रोत हो ,यही समय की आवश्यकता है : विजय गौड़ ब्यूरो चीफ

अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक संस्था साहित्य अर्पण, दुबई और हंसराज कॉलेज, दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में कॉलेज परिसर के ऑडिटोरियम में साहित्य उत्सव का भव्य आयोजन साहित्य अर्पण, दुबई की संस्थापिका नेहा शर्मा और हंसराज कॉलेज की प्रधानाध्यापिका डा. रमा के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित किया गया

इस अवसर पर सत्र के विशिष्ट अतिथि विजय गौड़ ब्यूरो चीफ मदरलैंड वॉइस दैनिक एवं अध्यक्ष भागीदारी जन सहयोग समिति ने विभिन्न राज्य से आए राष्ट्रीय स्तर के कवियों के कविता पाठ की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कवियों को समाज में रचनात्मक परिवर्तन का सशक्त माध्यम बताते हुए उनसे आग्रह किया की वे ऐसी रचनाएं जरूर लिखे जो कानूनी जागरूकता से ओतप्रोत हो , यही समय की आवश्यकता है। उन्होंने भागीदारी जन सहयोग समिति को अपनी पांच पांच कविताएं समाज के ज्वलंत विषयों पर लिख कर भेजे। समिति श्रेष्ठ रचनाकारों को सम्मानित करेंगे और उन्हें समिति के राष्ट्रीय क़ानूनी जागरूकता अभियान में जोड़ेंगे और कलम के बहादुर सिपाही के रूप में आने वाले समय में सम्मानित करेंगे।

मुख्य अतिथि डॉ० नीरजा चतुर्वेदी आर जे ऍफ़ एम रेनबो ने अपनी भावुक कविताओं से सभी को भार विभोर कर दिया। उन्होंने कविता के माध्यम से समाज को प्रेम एवं सदभाव को देकर दुनिया को जीतने का आग्रह किया। उनकी हदयस्पर्शी कविताओं से पूरा ऑडोटोरियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। उन्होंने विजय गौड़ के साथ मंच पर सभी आयोजन समिति सदस्यों को महिलाओं के प्रति साइबर अपराध विषय परअपनी सम्पादित पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया।

इसके बाद नन्हे कवियों की “बाल चौपाल” बैठी। इस चौपाल में समरफील्ड्स विद्यालय कैलाश कॉलोनी, दिल्ली के चरिताक्षी नुनिवाल, शीर्षों दत्ता,अवनी राज ने, आर्य समाज विद्यालय कैलाश कॉलोनी, दिल्ली के प्रतिभाशाली छात्र पुनीत पासवान ने भाग लिया और अपनी एक-से-बढ़कर-एक प्रस्तुति के द्वारा हास्य रस,वीर रस,करुण रस में कविताओं को प्रस्तुत कर श्रोताओं का और अतिथियों का मन मोह लिया लिया।इस भाग का संचालन -भार नवांकुर कवयित्री रोमा ठाकुर ने लिया।

इस कार्यक्रम की रूपरेखा, संपूर्ण आयोजन और समन्वय का कार्यभार भावना अरोड़ा ‘मिलन’ द्वारा किया गया। डा.रवि गौड़ की कार्यक्रम समन्वय कराने में महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक संस्था साहित्य अर्पण, दुबई और हंसराज कॉलेज, दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में कॉलेज परिसर के ऑडिटोरियम में साहित्य उत्सव का भव्य आयोजन साहित्य अर्पण, दुबई की संस्थापिका नेहा शर्मा और हंसराज कॉलेज की प्रधानाध्यापिका डा. रमा के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित किया गया

इस अवसर पर सत्र के विशिष्ट अतिथि विजय गौड़ ब्यूरो चीफ मदरलैंड वॉइस दैनिक एवं अध्यक्ष भागीदारी जन सहयोग समिति ने विभिन्न राज्य से आए राष्ट्रीय स्तर के कवियों के कविता पाठ की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कवियों को समाज में रचनात्मक परिवर्तन का सशक्त माध्यम बताते हुए उनसे आग्रह किया की वे ऐसी रचनाएं जरूर लिखे जो कानूनी जागरूकता से ओतप्रोत हो , यही समय की आवश्यकता है। उन्होंने भागीदारी जन सहयोग समिति को अपनी पांच पांच कविताएं समाज के ज्वलंत विषयों पर लिख कर भेजे। समिति श्रेष्ठ रचनाकारों को सम्मानित करेंगे और उन्हें समिति के राष्ट्रीय क़ानूनी जागरूकता अभियान में जोड़ेंगे और कलम के बहादुर सिपाही के रूप में आने वाले समय में सम्मानित करेंगे।

मुख्य अतिथि डॉ० नीरजा चतुर्वेदी आर जे ऍफ़ एम रेनबो ने अपनी भावुक कविताओं से सभी को भार विभोर कर दिया। उन्होंने कविता के माध्यम से समाज को प्रेम एवं सदभाव को देकर दुनिया को जीतने का आग्रह किया। उनकी हदयस्पर्शी कविताओं से पूरा ऑडोटोरियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। उन्होंने विजय गौड़ के साथ मंच पर सभी आयोजन समिति सदस्यों को महिलाओं के प्रति साइबर अपराध विषय परअपनी सम्पादित पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया।

इसके बाद नन्हे कवियों की “बाल चौपाल” बैठी। इस चौपाल में समरफील्ड्स विद्यालय कैलाश कॉलोनी, दिल्ली के चरिताक्षी नुनिवाल, शीर्षों दत्ता,अवनी राज ने, आर्य समाज विद्यालय कैलाश कॉलोनी, दिल्ली के प्रतिभाशाली छात्र पुनीत पासवान ने भाग लिया और अपनी एक-से-बढ़कर-एक प्रस्तुति के द्वारा हास्य रस,वीर रस,करुण रस में कविताओं को प्रस्तुत कर श्रोताओं का और अतिथियों का मन मोह लिया लिया।इस भाग का संचालन -भार नवांकुर कवयित्री रोमा ठाकुर ने लिया।

इस कार्यक्रम की रूपरेखा, संपूर्ण आयोजन और समन्वय का कार्यभार भावना अरोड़ा ‘मिलन’ द्वारा किया गया। डा.रवि गौड़ की कार्यक्रम समन्वय कराने में महत्वपूर्ण भूमिका रही ।